
बीकानेर: दम तोड़ रहे सफाई के दावे, इस वार्ड के लोगों ने किया महापौर का घेराव, देखें वीडियो






बीकानेर: दम तोड़ रहे सफाई के दावे, इस वार्ड के लोगों ने किया महापौर का घेराव, देखें वीडियो
बीकानेर। एक तरफ जहां स्वच्छता के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे है। वहीं दूसरी तरफ शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है। इन जगहों पर लगे गंदगी के ढेर से ऐसे लगता है मानों पिछले कई दिनों से सफाई हुई नहीं है। कई वार्डों की स्थिति तो यह भी है, जहां एक तरफ तो सफाई करने के लिए कर्मचारी पहुंचते है। लेकिन दूसरी तरफ कोई आता ही नहीं है। ऐसे में एक तरफ सफाई नजर आती है तो दूसरी तरफ गंदगी का आलम है। अब तो जिन वार्डों में भाजपा के पार्षद है वहां भी स्थिति कुछ ऐसी ही नजर आती है। अब तो राजस्थान में सरकार भी भाजपा की है, बोर्ड पहले से ही भाजपा का है। लेकिन इसके बाद भी हालात में कोई सुधार नहीं है। कुछ दिन पहले महापौर ने निरीक्षण भी किया। लेकिन अपने भाजपा पार्षदों के वार्डों की स्थिति आज भी वैसी ही है। इसी सफाई व्यवस्था को लेकर एक कार्यक्रम के दौरान वार्ड 2 मुरलीधर व्यास कॉलोनी के निवासियों ने अपनी समस्या महापौर को अवगत करवाई। लोगों ने बताया की पूरे वार्ड में ही गंदगी नजर आती है। ट्रैक्टर वाला आता है, कुछ घरों के आगे से कचरा उठा लेता है लेकिन कुछ घरों के आगे ऐसे ही पड़ा रहता है। इसको लेकर महापौर ने एक सप्ताह में समस्या का समाधान हो जाएगा। लेकिन हकीकत तो यह है की ऐसी स्थिति कोई एक वार्ड में नहीं है, शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए है। यह सफाई आखिर कब होगी?


