नहर में डूबे दो सगे भाई, एक भाई का पैर फिसला, दूसरा बचाने के लिए कूदा, दोनों डूब गए, तलाश जारी

नहर में डूबे दो सगे भाई, एक भाई का पैर फिसला, दूसरा बचाने के लिए कूदा, दोनों डूब गए, तलाश जारी

खुलासा न्यूज बीकानेर। रविवार दोपहर लूनकरणसर कस्बे के बामनवाली निवासी मूलाराम का 12 साल का मुकेश और बजरंग का 14 साल का बेटा पृथ्वी सहित तीन चचेरे भाई नहर के पास गए थे। इसी दौरान एक भाई का पैर फिसलने से वो अंदर गिर गया, तभी दूसरा भाई उसे बचाने के लिए कूद गया। दोनों डूब गए। तीसरा भाई दौड़कर घर गया। वहां परिजनों को दोनों के डूबने की सूचना दी तो सभी भागकर मौके पर पहुंचे। करीब डेढ़ किलोमीटर तक आने तक दोनों बच्चे नहर में आगे निकल गए। घटना की जानकारी लूणकरनसर पुलिस को दी गई। जिसके बाद थानाधिकारी सहित पूरी टीम मौके पर पहुंच गई। एसडीआरएफ भी मौके पर आ गई। दोनों बच्चों की तलाश की जा रही है लेकिन दोनों अब तक नहीं मिले हैं। घटना बामनवाली गांव के पास चक 381 और आरडी सात सौ पर हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर टाइगर्स फोर्स के महिपाल सिंह भी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद से एसडीआरएफ की टीम बच्चों की तलाश कर रही है लेकिन सुराग नहीं मिला। बच्चों के डूबने की आशंका में दूर तक तलाश की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |