
बीकानेर: बदला मौसम का मिजाज, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक छाया कोहरा, देखें वीडियो





बीकानेर: बदला मौसम का मिजाज, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक छाया कोहरा, देखें वीडियो
बीकानेर। बीकानेर सहित ग्रामीण क्षेत्र में रविवार सुबह घना कोहरा देखा गया। रविवार सुबह भी घना कोहरा छाने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। कोहरे के चलते विजिबिलिटी भी रही। इस दौरान घने कोहरे के चलते सड़कों पर दुपहिया और चौपहिया वाहन ड्राइवरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कोहरे के चलते यहां वाहनों की स्पीड़ में कमी देखी गई है। वहीं परिवहन भी प्रभावित हुआ है। जिले में बारिश नहीं हुई थी, लेकिन इसका असर जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में दिखाई दिया है। जिसकी वजह से यहां घना कोहरा छाया रहा। एक दो दिन में फिर से तापमान में गिरावट होने की संभावना है। सुबह-सुबह कोहरा छाने के साथ ही लोग भी अलाव तपते नजर आए ।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |