युवक पर खुलेआम बरसाए लात-घुसे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

युवक पर खुलेआम बरसाए लात-घुसे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। चूरू जिले के तारानगर थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ तीन युवकों को द्वारा मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक युवक को सड़क किनारे नीचे गिराकर तीन युवक जमकर लात-घुसे बरसा रहे हैं। इस तरह बीच सड़क युवक के साथ मारपीट करना कानून व्यवस्था की पोल खोल रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो दिन पुराना है, जो की साहवा रोड के आसपास का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद भी मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। दूसरी ओर जिस युवक के साथ मारपीट की गई है। उसकी ओर से भी पुलिस में कोई मामला अभी तक दर्ज नहीं करवाया गया है। इसके चलते पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो शेयर होने वाले आरोपियों की अभी तक पहचान नहीं हुई है। वहीं, पीडि़त पक्ष की ओर से किसी प्रकार की शिकायत नहीं दी गई है। इसके चलते मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |