
मोबाइल रिचार्ज कराने गए युवक पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला





मोबाइल रिचार्ज कराने गए युवक पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला
हनुमानगढ़। दुकान पर मोबाइल रिचार्ज कराने गए युवक पर कुछ लोगों ने रास्ते लाठी और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। वारदात में युवक घायल होकर बेहोश हो गया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। युवके के पिता ने इस संबंध में पीलीबंगा पुलिस थाना में नौ नामजद और दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार बलवन्त सिंह (60) पुत्र सजनसिंह निवासी चक 44 एनडीआर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका बेटा जगजीत सिंह गांव में रामरतन मेघवाल की दुकान पर मोबाइल नम्बर रिचार्ज करवाने के लिए गया था। रास्ते में विशाल गुडेसर पुत्र जगराज मेघवाल, बलराम पुत्र बृजलाल, राजकुमार पुत्र बृजलाल, योगेश पुत्र बलराम, पूजा, रेखा, अनामिका, मैना पत्नी जगराज, अमरपाली मेघवाल निवासी चक 44 एनडीआर और विशाल के मामा के दो लड़के, निवासी चक 10 एसपीडी मिले। विशाल के मामा के लड़कों के पास पिस्तौल थी। अन्य के पास लाठी, कुल्हाड़ी, गण्डासी थी। इन सभी आरोपियों ने बेटे जगजीत सिंह को पकड़कर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। विशाल ने जगजीत सिंह को जान से मारने की नियत से उसके सिर में गण्डासी से वार किया। अन्य आरोपियों ने लाठी, डंडों और कुल्हाड़ी से वार किए। हमले में जगजीत सिंह बेहोश हो गया। इसके बाद भी उसे मारने के लिए आरोपियों ने उसके सिर में ईंटे मारी। वे जगजीत सिंह को मरा हुआ समझकर उसकी जेब से मोबाइल फोन और 1200 रुपए निकालकर ले गए। शोर सुनकर मौके पर आस-पड़ोस के काफी लोग एकत्रित हो गए। वह और उसका भान्जा समुन्द्रसिंह भी मौके पर पहुंचे और 108 एम्बुलेंस के जरिए जगजीत सिंह को इलाज के लिए पीलीबंगा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मारपीट और छीनाझपटी के आरोप संबंधी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कॉन्स्टेबल प्रविन्द्र कुमार को सौंपी है।

