
तारीख पर कोर्ट पहुंचा तो की मारपीट ओर दी धमकी






खुलासा न्यूज,बीकानेर।
तारीख पेशी पर कोर्ट आये व्यक्ति के साथ मारपीट करना व धमकियां देने का मामला सामने आया है। घटना एक अगस्त को कचहरी परिसर की है। इस संबंध में गंगाशहर रोड निवासी हनुमान राम ने एक नामजद सहित एक अन्य के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी का आरोप है कि वह कचहरी परिसर में तारीख पेशी आया हुआ था। इस दौरान अभिमन्यु व अन्य लोग आये और उसके साथ मारपीट की। परिवादी ने बताया कि पूर्व में चल रहे मुकदमे में अन्य आरोपीगण के जमानत खारिज करवाने के संबंध में धमकियां दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


