
बीकानेर: इतने रुपए क्विंटल गिरे मूंगफली के भाव, मंडी में लग रही ढेरी, देखें वीडियो






बीकानेर: इतने रुपए क्विंटल गिरे मूंगफली के भाव, मंडी में लग रही ढेरी, देखें वीडियो
बीकानेर। बाजार मंदी के दबाव में पिछले एक सप्ताह में मूंगफली और खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। अनाज मंडी में मूंगफली के भाव जहां प्रति क्विंटल 300 से 600 रुपए कम हुए, वहीं खाद्य तेलों में प्रति टिन 50 से 125 रुपए की गिरावट हुई। मूंगफली और खाद्य तेलों में हुई मंदी से घरेलू उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन बड़े खरीदारों ने मूंगफली और खाद्य तेलों की खरीद से हाथ खींचने शुरू कर दिए हैं। यही कारण है कि पिछले एक सप्ताह में अनाज मंडी की बोली में मूंगफली खरीद का ग्राफ करीब 20 फीसदी कम हुआ है, जबकि आवक डेढ़ लाख बोरी रिकॉर्ड की जा रही है। खाद्य तेलों के स्टॉकिस्ट और मूंगफली के बड़े खरीदारों ने कहा कि सर्दी के तेवर कम होने से घरेलू बाजार में मूंगफली और खाद्य तेलों की डिमांड कम हुई है। यही कारण है कि पिछले एक सप्ताह से बाजार में मंदी का दौर जारी है। बाजार में छाई मंदी के कारण किसान अपनी मूंगफली को अब बेचने से भी कतरा रहे हैं। एक सप्ताह में अनसोल्ड मूंगफली की ढेरियां बढ़ीं हैं। किसान को उचित दाम नहीं मिलने से वह उसे अनसोल्ड कर देता है। थोक व्यापारी हरीश उपाध्याय ने बताया कि घरेलू बाजार में खाद्य तेल और मूंगफली की डिमांड एक सप्ताह में अप्रत्याशित रूप से कम हुई है। मूंगफली तेलों की कीमतें अभी और कम हो सकती है।


