
बीकानेर: कोरोना को लेकर हरकत में स्वास्थ्य विभाग,जारी की गाइड लाइन






बीकानेर: कोरोना को लेकर हरकत में स्वास्थ्य विभाग, जारी की गाइड लाइन
बीकानेर। काेराेना का बीकानेर के अब तक काेई केस रिपाेर्ट नहीं हुआ है। मेडिकल काॅलेज की माइक्राेबायाेलाॅजी लैब में राेज 30-40 सैंपलाें की जांच रुटीन में की जा रही है। जैसलमेर में दाे केस रिपाेर्ट हाेने के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय ने गुरुवार काे गाइड लाइन जारी की है। देश में केरल, कर्नाटक, तामिलनाडु, महाराष्ट्र सहित कई राज्याें में काेराेना के केस बढ़ रहे हैं। काेविड 19 के नए वेरिएंट जेएन1(बीए.2.86.1.1) काे देखते हुए सीएमएचओ डाॅ. माेहम्मद अबरार पंवार ने गुरुवार काे जिले की सरकारी डिस्पेंसरियाें, पीबीएम हाॅस्पिटल और जिला अस्पताल के लिए गाइड लाइन जारी की है। आईएलआई (इन्फ्लएंजा लाइक इलनेस), एसएआरआई (सीवियर रेस्पिरेटरी इंफैक्शन) और निमाेनिया के राेगियाें की सतत निगरानी रखने काे कहा गया है। जांच के काेराेना पाॅजिटिव आने पर हाेम आइसाेलेशन में रहना हाेगा। स्थिति गंभीर हाेने पर पीबीएम हाॅस्पिटल में भर्ती किया जाएगा। जिनाेम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल एसएमएस जयपुर भेजा जाएगा। बच्चे, वृद्धजन,गर्भवती महिलाएं व अन्य काॅमाेर्बीडीटी वाले राेगियाें की विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। काेराेना पाॅजिटिव राेगियाें के लिए ऑक्सीजन युक्त बेड, वेंटिलेटर एवं बिना वेंटिलेटर के आईसीयू बेड ग्रेडेड रेस्पाॅन्स मेंनर में आरक्षित रखने काे कहा गया है। वेंटिलेटर की उपयाेगिता काे परखने के लिए एक सप्ताह में ट्रेनिंग नर्सेज काे ट्रेनिंग देनी हाेगी। पीबीएम सहित सभी स्वास्थ्य केंद्राें पर दवाओ का तीन महीने का स्टाॅक रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी देखना हाेगा कि आरटीपीसीआर लैब में स्टाफ, जांच किट जिएजेंट्स व विटीएम है या नहीं। ऑक्सीजन प्लांट की समय-समय पर जांच, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, डेडिकेटेड एंबुलेंस तैयार रखने काे कहा गया है।


