शादी समारोह में चोर डाल रहे है डाका, नगदी व जेवर कर रहा है पार

शादी समारोह में चोर डाल रहे है डाका, नगदी व जेवर कर रहा है पार

बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र के गोगागेट के पास स्थित पाश्र्वनाथ भवन में शादी समारोह से एक युवक नकदी व जेवर चोरी कर ले गया। इस संबंध सुदर्शना नगर निवासी राजेन्द्र कुमार बैद की ओर से कोटगेट थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि 15 दिसंबर को गोगागेट स्थित पाश्र्वनाथ भवन में पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम था। वह रूम नंबर 103 में ठहरा था। रात को 8.35 बजे अज्ञात ने उसके कमरे का ताला तोड़ा और सोने-चांदी के जेवर व 4000 रुपए नकद सहित 6 लाख रुपए का माल चुराकर फरार हो गया। चोरी करने वाले युवक की करतूत सीसीटीवी में क़ैद हुई है।
सप्ताहभर में दूसरी घटना
रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र रोड नंबर पांच स्थित राधा-कृष्णा भवन से भी सप्ताह भर पहले एक युवक साढ़े चार साख रुपए चोरी कर ले गया। भवन में शादी का कार्यक्रम था। भवन संचालक संजय अग्रवाल शाम छह बजे ऑफिस बंद करके घर चला गया। सुबह आया तो ऑफिस खुला था और ऑफिस के गुल्लक में रखे साढ़े चार लाख रुपए गायब थे।
दोनों वारदातों में समानता
विवाह समारोह वाले भवनों में हुई चोरी की वारदात में काफी समानता है। दोनों जगह पर एक युवक सीसीटीवी में कैद हुआ है। दोनों वारदातों वाले सीसीटीवी फ़ुटेज में आए युवकों की कद-काठी एक जैसी है। इसलिए आशंका है कि दोनों वारदातों को एक ही युवक ने अंजाम दिया है। परिवादियों ने पुलिस को सीसीटीवी फ़ुटेज उपलब्ध कराए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
शादियों में चोर सक्रिय
शहर में चोरों ने आमजन की नाक में दम कर रखा है। चोर रोजाना घर-दुकान व मकान को निशाना बना रहे हैं। अब चोरों की शादी समारोह वाले भवनों पर नजर है। इन भवनों पर अपराधिक प्रवृत्ति के युवक अच्छे कपड़े पहन कर घुस जाते हैं। भवन की रेकी करते हैं मौका मिलते ही नकदी व जेवर लेकर फरार हो जाते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |