
जाट धर्मशाला में रक्तदान शिविर आयोजित





जाट धर्मशाला में रक्तदान शिविर आयोजित 
लूणकरणसर से संवाददाता लोकेश बोहरा। लूणकरणसर कस्बे के शिवा जाट धर्मशाला संस्थान में बाबूलाल सियाग की 11वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। रक्तदान शिविर का आयोजन डूडी एवं सियाग धर्म कांटा के ऑनर हनुमान सियाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सींवर द्वारा भेंट किया गया। डॉ. कुलदीप मेहरा ने बताया रजिस्ट्रेशन 180 पुरुषों ने युवाओं ने महिलाओं ने करवाया। जिसमें 166 जनों ने रक्तदान में हिस्सा लिया। पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर श्रीकृष्ण सींवर, जय मां भवानी संस्थान पीबीएम के अध्यक्ष ओमप्रकाश नैण, ठाकरमल काकड जिला अध्यक्ष, एडवोकेट महिपाल सारस्वत, तेजाराम धतरवाल, नाथीराम सीवर, ख्यालीराम सुथार, लूणकरणसर जाट महासभा के अध्यक्ष रामलाल जांगू, धर्मपाल सारस्वत, प्रेम मूड आदि शामिल थे।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



