
दो दशक बाद भजनलाल ने फिर शुरू की परंपरा, पूर्व सीएम गहलोत से मिले सीएम भजनलाल, सियासी चर्चा का मुद्दा बनी मुलाकात






खुलासा न्यूज नेटवर्क। सीएम भजनलाल शर्मा ने आज शाम को पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बंगले पर जाकर उनसे मुलाकात की। सीएम भजनलाल और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने काफी देर तक प्रदेश के मुद्दों पर चर्चा की। दोनों के बीच यह शिष्टाचार मुलाकात बताई जा रही है। सीएम और पूर्व सीएम की यह मुलाकात सियासी चर्चा का मुद्दा बन गई है। सीएम भजनलाल शर्मा ने दो दशक बाद फिर परंपरा को शुरू किया है। दरअसल, 2003 में वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम और पूर्व सीएम कभी एक दूसरे के घर जाकर नहीं मिले। 1998 में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने तो पूर्व सीएम भैरोसिंह शेखावत से मिलने के लिए उनके बंगले पर गए थे। गहलोत कई मौकों पर शेखावत से जाकर मुलाकात करते रहते थे। 2003 में वसुंधरा राजे के सीएम बनने के बाद सीएम और पूर्व सीएम की इस तरह की मुलाकातें बंद हो गईं। वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत पिछले 20 साल में कभी एक दूसरे के बंगले पर नहीं गए। 2014 में नरेंद्र मोदी जब पहली बार प्रधानमंत्री बने थे तो वे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से मिलने उनके बंगले पर गए थे। भजनलाल शर्मा ने उसी परंपरा के तहत राजस्थान में शुरुआत की है। राजस्थान के अलावा दूसरे राज्यों में सीएम और पूर्व सीएम एक दूसरे के घर जाकर मिलते रहे हैं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव से उनके गंले जाकर मुलाकात की थी। अखिलेश यादव आरैर योगी आदित्यनाथ भी मिलते रहते हैं। हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश के सीएम और पूर्व सीएम भी एक दूसरे के बंगले पर जाकर शिष्टाचार मुलाकातें करते रहते हैं।
दिल्ली गए भजनलाल, मंत्रिमंडल पर चर्चा संभव
गहलोत से मिलने के बाद भजनलाल दिल्ली रवाना हो गए। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़ी चर्चा के लिए वे दिल्ली जा रहे हैं। भजनलाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। भजनलाल के साथ उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा भी साथ गए हैं। तीनों गुरुवार शाम तक जयपुर लौटेंगे।


