ब्रेकिंग- कोरोना का कहर : बीकानेर कोटगेट बाजार को कराया बंद!

ब्रेकिंग- कोरोना का कहर : बीकानेर कोटगेट बाजार को कराया बंद!

बाजार बंद करवाने को लेकर पुलिस की टीमें गठित
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। भारत में कोरोना का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। अलर्ट मोड के चलते बीकानेर में पुलिस द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बाजार बंद करवा रही है। मिली जानकारी के अनुसार अभी अभी पुलिस   कोटगेट बाजार को बंद करवा रही है। वहीं जस्सूसर गेट में भी बाजार बंद करवाने की खबर मिल रही है। बता दें कि बाजार बंद करवाने को लेकर पुलिस द्वारा कई टीमें गठित की गई है।

कोरोना से दहशत के बीच बीकानेर से आई अच्छी खबर
कोरोना से दहशत के बीच बीकानेर से अच्छी खबर सामने आई है। बीकानेर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के बेहतरीन प्रबंधन और पुलिस-प्रशासन की सक्रियता के चलते अभी तक अपना असर नहीं दिखा पा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि बीकानेर जिले के सात लोगों की आज आई रिपोर्ट में कोराना की पुष्टि नहीं हुई है। डूंगरगढ़, खाजूवाला व बीकानेर के सात लोगों की आज निगेटिव रिपोर्ट मिली है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |