CORONA:मिल गया कोरोना का तोड़, सुपर कंप्यूटर बना मददगार

CORONA:मिल गया कोरोना का तोड़, सुपर कंप्यूटर बना मददगार

खुलासा न्यूज, नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस को लेकर कोहराम मचा हुआ है. इसकी रोकथाम के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे है. वहीं युद्ध स्तर तक इससे निपटने के लिए प्रयास जारी है. इस वक्त जहां सारा विश्व संकट में है, वहीं इससे पार पाने के तरीकों और दवाइयों की खोज का भी प्रयास जारी है. कोरोनावायरस के तेजी से फैलते संक्रमण की वजह से दुनियाभर के वैज्ञानिकों के सामने एक नई चुनौती है कि उन्हें अपने रिसर्च की रफ्तार संक्रमण के फैलने से ज्यादा तेजी से करनी होगी।
इस बीच राहत भरी खबर जो सामने आई है, बताया जा रहा है कि इसके लिए वैज्ञानिकों ने दुनिया के सबसे तेज सुपर कंप्यूटर समिट की सहायता ली है. इसने 77 दवा के कंपाउंड्स (रसायन) पहचाने हैं, जो कोरोना वायरस संक्रमण रोकने में सक्षम है. इससे वैक्सीन बनाने में सहायता मिल सकती है. अगर खबरों की माने तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (आईए) बेस सुपर कम्प्यूटर ने 77 केमिकल की पहचान की है, यह कोरोना वायरस को शरीर की अन्य कोशिकाओं में फैलने से रोकते हैं।  यह एक्सपेरिमेंट ओक र?िज नैशनल लेब्रोटरी ने किया है।

]
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विश्व के सबसे तेज कंप्यूटर ने ऐसे रसायनों की पहचान की है जो कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में समर्थ हैं. इन रसायनों की पहचान के बाद कोरोना के वैक्?सीन बनाए जाने का रास्?ता खुल सकता है. दरअसल, कोरोना ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों के समक्ष ऐसी चुनौती पेश की है जिसका अभी तक कोई उपाय नहीं ढूंढा जा सका है. सुपर कंप्यूटर समिट का निर्माण दुनिया की समस्?याओं को सुलझाने के लिए ही किया गया है. अमेरिका के ऊर्जा विभाग ने वर्ष 2014 में समिट पर काम शुरू किया था. यह सुपर कंप्यूटर 200 पेटाफ्लॉप की गणना करने में सक्षम है. यह सबसे तेज लैपटॉप से 10 लाख गुना ज्यादा शक्तिशाली है।

अब शोधकर्ताओं की टीम समिट पर दोबारा इन 77 रसायनों की जांच करेगी और कोरोना के खात्?मे के लिए सबसे अच्?छे मॉडल का निर्माण करेगी. चीन के वुहान से फैलना शुरू हुआ कोरोना का संक्रमण आज दुनिया के लगभग हर कोने में पहुंच चुका है. इस वायरस का तेजी से फैलता संक्रमण विश्?व समुदाय के लिए गंभीर चिंता का सबब बन गया है। इस वायरस से लडऩे की दशिा में अब एक महत्वपूर्ण कामयाबी मिली है। एआई से लैस के सुपर कंप्यूटर समिट ने ऐसे केमिकल्स की पहचान कर ली है जो कोरोना को रोकने में सक्षम हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |