Gold Silver

स्व. रामचन्द्र सोनी की पुण्यतिथि पर मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के मुक्तिधाम (बगीची) में अनेक वर्षों तक निष्काम भाव से सेवा करने वाले समाज सेवी रामचन्द्र सोनी मांडण की नौवीं पुण्य तिथि पर मंगलवार को शाम चार बजे मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, की ओर से सिटी कोतवाली के पास स्थित रुक्मणी इन्क्लेव परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
शिव भक्त व समाज सेवी, जिला प्रशासन बीकानेर व स्वर्णकार समाज की संस्थाओं से सम्मानित रामचन्द्र सोनी 19 दिसम्बर 2014 को लौकिक देह को त्याग दिया था। सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी ने स्वर्गीय रामचन्द्र सोनी मांडण का परिचय दिया। मैढ सुनारान, पंचायती ट्रस्ट श्री मोक्षधाम के सचिव विजय राज डांवर, ट्रस्टी घन श्याम मांडण, मेघराज मौसूण, शिव नारायण मौसूण, नारायण मांडण व मनोज मांडण आदि सहित बड़ी संख्या में मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के लोगों ने स्वर्गीय रामचन्द्र मांडण के मोक्षधाम में की गई निष्काम सेवा का स्मरण दिलाते हुए श्रद्धांजलि दी।

Join Whatsapp 26