
चोरी करने की इरादे से तोड़ी खिड़की, मोबाइल ले जाने में सफल हुए चोर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कुल्हाड़ी से खिलड़ी तोड़ चोरी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में स्वरूपदेसर निवासी सुमन ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना सुराणा कृषि फार्म में 16 दिसम्बर की है। परिवादिया ने बताया कि वह एक ढ़ाणी में रहती है। जहां पर उसके साथ उसका परिवार रहता है। परिवादिया ने बताया कि 16 दिसम्बर की रात को वह सो रही थी। इसी दौरान अज्ञात चोर आए और चोरी करने के लिए कुल्हाड़ी से खिड़की तोडऩे का प्रयास किया। इस शोर-शराबा हुआ तो वह नींद से जाग गई। आवाज की हलचल होने पर चोर वहां से भाग गए। परिवादिया ने बताया कि इस दौरान चोर उसका मोबाइल लेकर भाग गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


