Gold Silver

भारतीय फुटबाल के इतिहास पुरूष थे बनर्जी:पुरोहित

बीकानेर। महान फुटबॉलरों में शुमार पीके बनर्जी के निधन पर बीकानेर फुटबाल प्रेमियों ने भी शोक जताया है। मास्टर बच्ची क्लब समिति ने बनर्जी के निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए उन्हें इतिहास पुरू ष बताया। सचिव भरत पुरोहित ने कहा कि उन्होंने अपने शिष्यों को भी अच्छे संस्कार दिये । वह न सिर्फ एक अच्छे खिलाड़ी और कोच थे बल्कि महान इंसान भी थे। अध्यक्ष सुनील बांठिया ने कहा कि ,”वह खिलाडिय़ों को जिंदगी के सबक देते थे और फुटबाल से इतर भी काफी कुछ सिखाते थे । पूर्व खिलाड़ी विजय शंकर हर्ष ने कहा कि वह कोच से ज्यादा हमारे लिये सरपरस्त थे। समिति के नवल कल्ला,शिवाजी आहुजा ने भी बनर्जी के निधन को भारतीय फुटबाल के लिये क्षति बताया।

Join Whatsapp 26