
न्यू ईयर कॉर्निवल का आगाज कल से, खाने-पीने व मनोरंजन के साथ बच्चों के लिए झूले भी आकर्षण का केंद्र होंगे






-95 एफ.एम. तड़का मीडिया पार्टनर
खुलासा न्यूज, बीकानेर। अनम एम्ब्यूसमेन्ट और 95 एफ.एम. तड़का (ए यूनिट ऑफ राजस्थान पत्रिका) मीडिया पार्टनर की ओर से शहरवासियों के लिए न्यू ईयर कॉर्निवल का आगाज 20 दिसंबर से होगा। कॉर्निवल को आकर्षक बनाने के लिए तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई हैं। स्टॉल्स के साथ-साथ परिसर को रंगीन रोशनी से सजाया जाएगा। वहीं खाने-पीने व मनोरंजन के साथ बच्चों के लिए झूले भी आकर्षण का केंद्र होंगे। फेयर में भागीदारी के लिए स्टॉल बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। एक ही छत के नीचे बीकानेर वासियों को खरीददारी, मनोरंजन व खाने पीने का लुत्फ उठाने का अवसर मिलेगा। इस बार झूले भी कॉर्निवल में आकर्षण का केन्द्र होंगे। स्थानीय के साथ देशभर के व्यापारी अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे। स्टॉल बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। सादुल क्लब मैदान पर आयोजित होने वाले मेले में शहरवासी खाने पीने का भी लुत्फ उठा सकेंगे। फूड जोन में भी कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध होंगे। स्टॉल बुकिंग के लिए 9928427042 व 8058396503 पर संपर्क कर सकते हैं।


