Gold Silver

जयपुर जेल में गोगामेड़ी के हत्यारों की जान को खतरा, अजमेर जेल भेजा

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों और प्लानिंग में मदद करने वाले 7 बदमाशों को एनआईए कोर्ट ने 2 जनवरी तक जेल भेज दिया। कोर्ट में पेशी के बाद सोमवार को जब पुलिस सातों बदमाशों को लेकर जयपुर सेंट्रल जेल पहुंची तो अधिकारियों ने सुरक्षा का हवाला देते हुए अपने यहां रखने से इनकार कर दिया। इस पर जेल विभाग के सीनियर अधिकारियों और कमिश्नरेट के अधिकारियों के बीच चर्चा हुई। इसके बाद सभी बदमाशों को अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में रखने का फैसला किया गया। जानकारी के अनुसार जयपुर जिला जेल और सेंट्रल जेल में इन बदमाशों को रखने की व्यवस्था है, लेकिन इनकी जान को खतरा था। इसलिए इनको हाई सिक्योरिटी में रखना जरूरी हो गया था। अधिकारियों का मानना है कि 5 दिसंबर को गोगामेड़ी की हत्या के बाद से आरोपियों और पुलिस प्रशासन के खिलाफ समाज काफी आक्रोशित है। आरोपियों नितिन फौजी, रोहित राठौड़, रामवीर जाट, सुमित, राहुल, भवानी उर्फ रोनी और उधम सिंह की जान को खतरा है। इसकी इंटेलिजेंस रिपोर्ट भी थी। जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर सेंट्रल जेल में अगर इन बदमाशों को रखा जाता तो कभी भी इन पर हमला हो सकता था। इसके चलते जेल प्रशासन पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो सकते थे।

Join Whatsapp 26