
अशोक गहलोत समेत इन नेताओं को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी, नेशनल अलायंस कमेटी में मिली जगह





नई दिल्ली। इंडी गठबंधन की बैठक से ठीक पहले कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने नेशनल अलायंस कमिटी गठित की है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा उठाया गया यह अहम कदम है। इस समिति में पार्टी के पांच वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है। कांग्रेस आलाकमान ने इसमें राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, मुकुल वासनिक और मोहन प्रकाश को शामिल किया है। कमेटी का संयोजक मुकुल वासनिक को बनाया गया है। हाल में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मिली हार के बाद अशोक गहलोत और भूपेश बघेल को कमेटी में शामिल किया गया है। जबकि पहले दोनो ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार थी। नतीजों के बाद से ही दोनों नेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका दिए जाने की चर्चा चल रही थी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |