
दूध पैकेट पर निर्वतमान सीएम की जनवरी तक रहेगी फोटो






जयपुर। प्रदेश में भले ही नई सरकार आ गई और मुख्यमंत्री ने शपथ भी ले ली है। कुछ दिनों बाद मंत्रिमंडल का गठन भी हो जाएगा। उसके बाद ही नए प्रदेश को शिक्षा मंत्री भी मिलेंगे।प्रदेश में भले ही नई सरकार आ गई और मुख्यमंत्री ने शपथ भी ले ली है। कुछ दिनों बाद मंत्रिमंडल का गठन भी हो जाएगा। उसके बाद ही नए प्रदेश को शिक्षा मंत्री भी मिलेंगे। लेकिन जिले के सरकारी स्कूल में पढऩे वाले विद्यार्थियों को मिलने वाला दूध पाउडर के पैकेट में 20 जनवरी तक निर्वतमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो ही रहेगी। अभी शिक्षा विभाग के पास 89 हजार किलो दूध का स्टॉक बना हुआ है। जिले में 1 लाख 53 हजार विद्यार्थियों को बाल गोपाल योजना से दूध पिलाया जा रहा है। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले बाल गोपाल योजना आपूर्ति करने वाली फ र्म ने एडवांस में ही स्टॉक दे दिया था। सभी विद्यालय में दूध पाउडर के पैकेट स्कूलों में भेज दिए, जो स्टॉक विद्यालय में चल रहा है। इस पैकेट पर निवर्तमान मुख्यमंत्री गहलोत का नाम और फोटो छपा हुआ है। संस्था प्रधानों की दिक्कत यह है कि स्कूलों में दूध पाउडर का जनवरी तक का स्टाक जमा है। ऐसे में यह फोटो कैसे हटेगा। इस बारे में अभी उच्च स्तर से कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं।


