
डीडवाना के निर्दलीय प्रत्याशी यूनुस खान पहुंचे लूणकरणसर की जियारत नौगजा पीर दरगाह पर





लूणकरणसर लोकेश बोहरा। डीडवाना से जीते निर्दलीय प्रत्याशी यूनुस खान पहुंचे लूणकरणसर दरगाह पर। चुनाव से पहले मांगी थी मन्नत जो पूरी होने पर यहां आए थे। साथ में उनके लूणकरणसर निर्दलीय प्रत्याशी प्रभु दयाल सारस्वत भी थे। इस अवसर पर दरगाह के पीर अता मोहम्मद लीड कैंसर के पूर्व सरपंच रफीक मलावत सद्दाम कुरेशी महाजन सरपंच अजमल शेख अमजद हुसैन व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष मनीराम लेगा, गोटा संगठन के अध्यक्ष हरिराम लेगा और बड़ी संख्या में लोगों ने यूनिस खान का स्वागत किया साफा और फूल माला से स्वागत किया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |