कलेक्टर ने मीटिंग में अधिकारियों को बोले कार्य प्रगति व पूरी गुणवत्ता के साथ करें

कलेक्टर ने मीटिंग में अधिकारियों को बोले कार्य प्रगति व पूरी गुणवत्ता के साथ करें

बीकानेर। साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई । बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग अपने यहां नियमित कार्यों को सक्रियता के साथ संपादित करवाएं , ऐसे काम जो मौके पर शुरू हो चुके हैं तथा प्रगतिरत है वे पूरी गुणवत्ता के साथ किए जाएं।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने बड़े नालों की साफ सफाई का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम तथा नगर विकास न्यास के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। वन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पीएचईडी, जिला परिषद तथा जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर कार्य समय पर पूरा करवाने के निर्देश दिए गए।
की गई 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा
इस दौरान 15 सूत्री कार्यक्रमों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने मदरसों में लगाए गए स्मार्ट टीवी का समुचित उपयोग सुनिश्चित करने के लिए नियमित मानिटरिग के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए ऋण दिलवाने की दिशा में विशेष प्रयास किया जाए। कौशल से कुशलता के तहत अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो इसके लिए भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। बैठक में सीईओ जिला परिषद नित्या के, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर जगदीश प्रसाद गौड़, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी मुकेश गुप्ता, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, अधिशाषी अभियंता नगर विकास न्यास वंदना शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |