INDIA ब्लॉक मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगी ममता बनर्जी

INDIA ब्लॉक मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगी ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चार दिवसीय यात्रा पर रविवार को दिल्ली पहुंचीं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपनी पार्टी के सांसदों से मुलाकात करेंगी। बता दें कि 19 दिसंबर को विपक्षी भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) ब्लॉक की बैठक होगी, जिसमें सीएम ममता भी भाग लेंगी।

सूत्रों के मुताबिक, बनर्जी को बुधवार 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे संसद में पीएम मोदी से मिलने का समय मिला है। वह केंद्र से पश्चिम बंगाल के लंबित फंड के मुद्दे पर चर्चा करने वाली हैं। कोलकाता से रवाना होने से पहले ममता ने हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि वह पश्चिम बंगाल के लिए केंद्रीय निधि जारी करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री से मिलेंगी।

पीएम मोदी से मिलने से पहले ये है प्लान

ममता कल दोपहर 2:30 बजे न्यू बंग भवन में अपनी पार्टी के सांसदों के साथ एक बैठक भी करेंगी। इसके बाद 19 दिसंबर को वह इंडिया ब्लॉक मीटिंग में शामिल होंगी। जानकारी के लिए बता दें कि विरोधी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की बैठक लगभग साढ़े तीन महीने बाद आगामी मंगलवार को होने वाली है।

सीटों के बंटवारे को लेकर अडिग ममता

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, ममता अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर अपने रूख पर अडिग हैं। बैठक में ममता फिर वही बात रखने वाली हैं कि जिस राज्य में जो विरोधी दल सबसे ज्यादा शक्तिशाली है, वहां उसी के अनुसार सीटों का बंटवारा किया जाए। सूत्रों ने बताया कि विभिन्न विरोधी दलों के नेता ममता के इस फार्मूले से सहमत हैं, हालांकि कांग्रेस व माकपा इसके पक्ष में नजर नहीं आ रही हैं क्योंकि ऐसा होने पर कांग्रेस को बंगाल में चुनाव लड़ने के लिए इक्का-दुक्का ही सीटें मिल पाएंगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |