
र्फाच्यूनर ने स्कार्पियों को मारी टक्कर,स्टंट करते हुए गाड़ी चलाने का आरोप






खुलासा न्यूज,बीकानेर। महिला द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में विजयपाल विश्नोई ने हरियाणा नम्बर की र्फाच्यूनर गाड़ी की महिला चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना लोटस डेयरी के पास की 26 नवम्बर की सुबह की है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपनी स्कार्पियों गाड़ी से जा रहा था। इसी दौरान पीछे से एक र्फाच्यूनर गाड़ी आई। जिसे महिला चला रहा थी। प्राथर््ीा ने बताया कि महिला ने स्टंट करते हुए गाड़ी चलाई। जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित हो गई और उसकी गाड़ी के टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


