भजन लाल सरकार में कौन-कौन होंगे मंत्री, आज होगी दिल्ली में चर्चा

भजन लाल सरकार में कौन-कौन होंगे मंत्री, आज होगी दिल्ली में चर्चा

भजन लाल सरकार में कौन-कौन होंगे मंत्री, आज होगी दिल्ली में चर्चा

जयपुर। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की शपथ के बाद अब प्रदेश में मंत्रिमंडल के गठन की तैयारी शुरू हो गई है। इसके साथ ही भाजपा संगठन में फेरबदल को लेकर भी पार्टी ने मंत्रणा शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपना गोवर्धन का कार्यक्रम निरस्त कर रविवार को दिल्ली जा रहे हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री से केन्द्रीय नेतृत्व के आला नेता मंत्रिमंडल के गठन पर चर्चा कर सकते हैं। जातिगत संतुलन और क्षेत्र संतुलन को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल का गठन और संगठन में फेरबदल होना है। जयपुर और अजमेर जिले का तो मंत्रिमंडल और विधानसभा में प्रतिनिधित्व तय हो चुका है, लेकिन अन्य क्षेत्रों से अभी तक किसी तरह का प्रतिनिधित्व तय नहीं हो पाया है। आलाकमान यह विचार कर रहा है कि जिन क्षेत्रों से भाजपा ने ज्यादा सीटें जीती हैं। उन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व ज्यादा हो सकता है। मंत्रिमंडल के गठन में जातिगत संतुलन पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश आलाकमान ने दिए हैं। आरएसएस की भूमिका भी मंत्रिमंडल और संगठन फेरबदल में महत्वपूर्ण होने वाली है। उधर, शनिवार को मुख्यमंत्री सुबह जल्द ही सीएमओ पहुंच गए थे और दिन भर बैठकों में व्यस्त रहे। एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए। शाम को राज्यपाल कलराज मिश्र से भी मुलाकात की। भाजपा प्रदेश संगठन में भी फेरबदल को लेकर तेजी से काम चल रहा है। मंत्रिमंडल में जाट, मीना, गुर्जर सहित अन्य जातियों को प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। ऐसे में इन तीन जातियों में से या फिर किसी राजपूत नेता को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। फिलहाल पार्टी को यह तय करना है कि यह फेरबदल इसी माह करना है या फिर लोकसभा चुनाव के बाद।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |