कम रिस्क के साथ मिलेगा FD से ज्यादा फायदा:ब्लूचिप फंड्स ने बीते 1 साल में दिया 24% तक का रिटर्न, जानें इससे जुड़ी खास बातें

कम रिस्क के साथ मिलेगा FD से ज्यादा फायदा:ब्लूचिप फंड्स ने बीते 1 साल में दिया 24% तक का रिटर्न, जानें इससे जुड़ी खास बातें

कई लोग म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना तो चाहते हैं, लेकिन रिस्क के कारण इससे बचते हैं। ऐसे लोग लार्ज-कैप फंड के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। यहां आपको कम रिस्क के साथ FD से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है।

इसमें म्यूचुअल फंड की अन्य कैटेगिरी की तुलना में रिस्क कम रहता है। लार्ज-कैप फंड ने बीते 1 साल में 24% तक का रिटर्न दिया है, जो FD से कई गुना ज्यादा है। हम आपको ब्लूचिप फंड के बारे में बता रहे हैं ताकि आप भी इसमें निवेश करके फायदा कमा सकें।

सबसे पहले जानें ब्लूचिप फंड क्या है?
ये लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड ही हैं, हालांकि कुछ लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड ने अपने नाम के साथ ब्लूचिप भी जोड़ लिया है। जैसे एक्सिस ब्लूचिप फंड, ICICI प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड, SBI ब्लूचिप फंड, कोटक ब्लूचिप फंड या फ्रैंकलिन ब्लूचिप फंड।

ब्लूचिप म्यूचुअल फंड स्कीमों के लिए निवेशकों से जुटाई गई राशि का कम से कम 80% टॉप 100 कंपनियों में निवेश करना जरूरी होता है।

इसमें कम रिस्क के साथ बेहतर रिटर्न
ब्लूचिप कंपनी उन कंपनियों को कहते हैं, जिनका मार्केट कैप बहुत बड़ा होता है। माना जाता है कि इनके शेयरों में उतार चढ़ाव कम होता है, इसलिए इनमें पैसा लगाने पर नुकसान की संभावना, विशेष तौर पर लंबे समय में कम ही रहती है।

इसमें किसे करना चाहिए निवेश?
ब्लूचिप फंड्स में उनको पैसा लगाने की सलाह दी जाती है, जो कम जोखिम के साथ शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं। इन स्कीम्स में कम से कम 3 से 5 साल के टाइम पीरियड को ध्यान में रख कर निवेश करना चाहिए।

हालांकि इसमें कोई लॉक-इन पीरियड नहीं होता है, इसीलिए आप जरूरत पड़ने पर पैसा निकाल सकते हैं। ध्यान रहे कि छोटे समय मे शेयर बाजार में उतार चढ़ाव का असर आपके निवेश पर अधिक पड़ सकता है, जबकि लंबे समय में यह रिस्क कम हो जाता है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |