नहीं होगी धर्मयात्रा,कोरोना की जागरूकता के लिये बांटेगें भगवा मास्क,देखे विडियो

नहीं होगी धर्मयात्रा,कोरोना की जागरूकता के लिये बांटेगें भगवा मास्क,देखे विडियो

बीकानेर। पिछले कई दिनों से हिन्दु नववर्ष को आयोजित होने वाली धर्मयात्रा को लेकर चल रही उहापोह की स्थिति अब स्पष्ट हो गई है। देश व समाज हित में हिन्दु जागरण मंच ने 25 मार्च को होने वाली धर्मयात्रा को स्थगित कर दिया है। संवाददाता सम्मेलन में संयोजक जेठानंद व्यास ने बताया कि इस समय देश एक विकट संकट से जूझ रहा है। राष्ट्र पर आई इस विपदा से निपटना हमारी भी जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए इस बार धर्मयात्रा तो नहीं निकाली जाएगी। किन्तु हिन्दु नववर्ष का पर्व उत्साह से मनाया जाएगा। इसके लिये प्रत्येक घरों पर भगवा झंडा लगाया जाएगा। साथ ही घरों के आगे रंगोली बनाने,घरों में मिठाईयां बनाने तथा मिश्री व तिलक लगाकर स्वागत करने की परम्परा मोहल्ला और वार्ड स्तर पर की जाएगी। व्यास ने बताया कि मंच के युवा व उत्साही पदाधिकारी और कार्यकर्ता कोरोना वायरस के प्रकोप पर विजय पाने के लिये भगवा रंग के कपड़े व मफलर का वितरण करेंगे और उन्हें बांधकर घरों से निकलने की सलाह देंगे। व्यास ने कहा कि देश व समाज में ऐसी महामारी न फैले। उसकी जीत ही अपने आप में धर्म यात्रा है,क्योंकि मानव के जीवन की रक्षा ही धर्म की रक्षा है।पत्रकार वार्ता में बजरंग तंवर,टीनू आचार्य,नंद किशोर उपाध्याय,अनिल हर्ष,अनिल पुरोहित,अंकित भारद्वाज व मालचंद सुथार भी मौजूद रहे।

https://youtu.be/BTTmZKq42xg

कोरोना महामारी से लडऩे मेें सभी आएं आगे
हिन्दु जागरण मंच केएड शैलेष गुप्ता ने आमजन से अपील की है कि कोरोना वायरस से लडऩे के लिये सभी राष्ट्रहित में आगे आएं और अपने घरों में उत्साह से हिन्दु नववर्ष का पर्व मनाएं। उन्होंने सर्वसमाज से अपील की है कि वे 22 मार्च को जनता कफ्र्यु में भागीदार बनते हुए घरों से बाहर न निकले तथा सरकार द्वारा दी जा रही हिदायतों का अनुसरण करें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |