अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट

जयपुर। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट आई है। प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा सरकार पर व्यंग्य करते हुए बोले अब भाजपा सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम तो कम करे।
राजस्थान में अब भाजपा सरकार आ गई है। भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए सीएम हैं। अब पाला बदल गया है। कांग्रेस आक्रमण मुद्रा में आ गई है। भाजपा पर निशाना साधते हुए राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, मैं सरकार से विनती करूंगा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 91 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 68 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है। अगर कीमतें इतनी कम हो गई हैं तो केंद्र और राज्य सरकार को पेट्रोल डीजल के दाम कम करने चाहिए। कच्चा तेल बहुत सस्ता हो गया है तो जनता को सीधा कुछ फायदा पहुंचाएं। नई सरकार है दे दीजिए ज्यादा अच्छा लगेगा।
हममें क्या कमियां रहीं हम उसे देखेंगे
प्रताप सिंह खाचरियावास ने आगे कहा, लोकतंत्र में जनता का फैसला स्वीकार करना पड़ता है। ये हमारी बड़ी हार है, हममें क्या कमियां रहीं हम उसे देखेंगे। ये सभी ने देखा है कि ये (भाजपा) लोग पूरा चुनाव सनातन और हिंदू मुसलमान पर लेकर गए। जिस प्रकार से लेकर गए उससे वर्किंग कमजोर होती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |