
पर्ची सट्टा करते एक युवक को दबोचा






बीकानेर। जिले के कोतवाली थाना इलाके में सार्वजनिक स्थान पर पर्ची सट्टा कर रहे युवक को दबोचा। मिली जानकारी के अनुसार कसाईयों की गली में शाम को इरफान अली पुत्र दाउद अली सैयद सार्वजनिक स्थान पर पर्ची सट्ट कर रहा था। तभी लक्ष्मण सिंह सउनि ने उसे पर्ची व 500 रुपये सहित दबोचा लिया।


