
इस क्षेत्र में मिला बुजुर्ग का शव,नहीं हो पाई है शिनाख्त






खुलासा न्यूज,बीकानेर।
लालगढ़ वांशिग लाईन के पास एक बुजुर्ग का शव मिलने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद इलाके में एकबारगी सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को असहाय सेवा संस्था और खादिम खिदमतगार सोसायटी के सेवादारों की मदद से पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पायी है। जीआरपी की टीम लगातार शिनाख्त के प्रयास कर रही है।


