
सेंधमारी कर उड़ाया लाखों का माल,नकदी और जेवरात किए पार






खुलासा न्यूज,बीकानेर।सेंधमारी कर घर से लाखों का माल पार कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गजनेर पुलिस थाने में अंगनेऊ निवासी दिलीप सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना ढ़ाणी आरड़ी 832 में 14 दिसम्बर की है। प्रार्थी के अनुसार अज्ञात चारों ने उसके घर में सेंधमारी कर घर की संदूक व अलमारी में रखा माल पार कर ले गए। प्रार्थी के अनुसार आरोपियों ने उसके घर से ताले तोडक़र दो लाख रूपए नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


