बीकानेर की ऐतिहासिक विरासत और पर्यटन को मज़बूत करना समय की मांग : आचार्य दीक्षित

बीकानेर की ऐतिहासिक विरासत और पर्यटन को मज़बूत करना समय की मांग : आचार्य दीक्षित

पर्यटन आज उद्योग का दर्जा ले चुका है। हजार हवेलियों के शहर बीकानेर में ऐतिहासिक विरासत और पर्यटन स्थलों को मज़बूत बनाना और इस उद्योग को उन्नत करना समय की मांग है।उक्त विचार एमजीएसयू कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने गुरुवार तड़के सचिवालय में व्यक्त किये।दीक्षित द्वारा आज ख्यात इतिहासकार प्रो॰ तेज कुमार माथुर के बीकानेर आगमन के अवसर पर पर्यटन विषय को लेकर चर्चा के दौरान बीकानेर के इतिहास के विभिन्न आयामों पर विस्तृत बातचीत हुई।इतिहास विभाग की संकाय सदस्या व विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ॰ मेघना शर्मा ने भी कुलपति सचिवालय में आचार्य दीक्षित की उपस्थिति में प्रो॰ माथुर को अपनी हालिया प्रकाशित दो पुस्तकें भेंट कीं।इससे पूर्व आचार्य दीक्षित ने प्रो॰ माथुर को शॉल, उपरिया, पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। प्रो॰ माथुर ने चर्चा के दौरान बीकानेर के आधुनिकीकरण में महाराजा गंगा सिंह के योगदान को स्मरण किया। सेवानिवृत इतिहास विषय के व्याख्याता डॉ॰ पी एम जैन भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |