इस स्कूल का नाम बदला,अब जाना जाएगा भामाशाह के नाम से

इस स्कूल का नाम बदला,अब जाना जाएगा भामाशाह के नाम से

खुलासा न्यूज़,बीकानेर।
प्रदेश में नई सरकार बनने के साथ ही महात्मा गांधी स्कूल्स में पद देकर मजबूत करने का प्रयास हो रहा है। राज्य के 19 महात्मा गांधी स्कूल्स में पद आवंटित करने के साथ ही बीकानेर के सूरसागर स्थित महात्मा गांधी स्कूल का नाम बदलकर अब भामाशाह के नाम पर कर दिया गया है।बीकानेर के सूरसागर स्थित महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का नाम बदलकर अब हल्दीराम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) कर दिया गया है। दरअसल, हल्दीराम ग्रुप ने इस स्कूल में करोड़ों रुपए लगाकर क्लास रूम्स व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं।

यहां हुए पद स्वीकृत
भरतपुर के एसबीके राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) भरतपुर विंग दो, बीकानेर के महात्मा गांधी स्कूल सर्वोदय बस्ती, एमएम स्कूल, जयपुर के बनीपार्क स्कूल, खातीपुरा के शहीद मेजर दिग्विजय सिंह स्कूल, जोधपुर के माता का थान स्थित महात्मा गांधी स्कूल, जोधपुर के ही पुंजाला, बालसमंद, पाबुपुरा, महामंदिर स्कूल में भी पद दिए गए हैं। इसके अलावा बांसवाड़ा के फालवा, बीकानेर के जवाहर स्कूल, भट्ट्टर स्कूल, सुजानदेसर स्कूल, जोधपुर के मंडोर नंबर एक स्कूल, जयपुर के रोजड़ा, राजीव नगर भट्टा बस्ती स्कूल, जयसिंहपुरा खोर और जोधपुर के तिनवारी स्कूल में पद स्वीकृत किए गए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |