बीकानेर: आईडी का अभाव कहीं बन न जाए परीक्षा से वंचित होने का आधार

बीकानेर: आईडी का अभाव कहीं बन न जाए परीक्षा से वंचित होने का आधार

बीकानेर: आईडी का अभाव कहीं बन न जाए परीक्षा से वंचित होने का आधार

बीकानेर। प्रदेशभर में विश्वविद्यालय परीक्षा के फार्म भरने के लिए कॉलेज विद्यार्थी जुटे हुए है। इसके लिए एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) आईडी बनी होना जरूरी है। यह आईडी विद्यार्थियों के आधार कार्ड अपडेट नहीं होने के चलते नहीं बन पा रही है। आधार कार्ड अपडेट में 15 दिन का समय लग जाता है। ऐसे में युवाओं को परीक्षा फार्म नहीं भरे जाने से परीक्षा से वंचित रहने का डर सता रहा है। दरअसल कक्षा 12 के बाद या कॉलेज में आगामी कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा के लिए एबीसी आईडी का होना जरूरी होता है। यह आईडी ई मित्र पर आधार कार्ड के माध्यम से बनती है। जिन विद्यार्थियों के आधार कार्ड या जन आधार कार्ड में कोई त्रुटि होती है, उसकी आईडी नहीं बनती। ऐसे में विद्यार्थी पहले आधार या जन आधार कार्ड को दुरुस्त करवाता है। उसकी अलग से पन्द्रह-बीस दिन की प्रकिया है। चुनाव के चलते करीब दो महीने से आधार कार्ड अपडेट का कार्य बंद पड़ा था, जो अब शुरू हुआ है। सामान्य प्रक्रिया में भी आधार कार्ड 10 से 15 दिन में अपडेट हो रहा है। खासकर आधार कार्ड से मोबाइल जुड़वाने या पुराने नम्बर बंद होने पर नए नम्बर जुड़वाने के कार्य ज्यादा है। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में नियमित व स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा के आवेदन के लिए मात्र 2 दिन शेष है। वह भी दोगुना फीस में आवदेन जमा होंगे। इससे पहले 4 दिसंबर तक अंतिम तिथि के बाद 10 दिसंबर तक निर्धारित फीस से 100 रुपए ज्यादा में आवेदन कर सकते थे। अब 14 दिसंबर तक दोगुना फीस पर आवेदन स्वीकार किए जा रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |