बीकानेर: आखिर रानी बाजार अंडरब्रिज के रास्ते का कब होगा समाधान, खुलासा ने बातचीत की जिला कलेक्टर से

बीकानेर: आखिर रानी बाजार अंडरब्रिज के रास्ते का कब होगा समाधान, खुलासा ने बातचीत की जिला कलेक्टर से

बीकानेर: आखिर रानी बाजार अंडरब्रिज के रास्ते का कब होगा समाधान, खुलासा ने बातचीत की जिला कलेक्टर से

बीकानेर। आमजन की सुविधा को लेकर कुछ समय पहले ही रानीबाजार अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य करवाया गया था। इसके बनने से लोगों को काफी सुविधा भी मिलनी शुरू हो गई है। लेकिन इसके दूसरी तरफ टूटी सड़क अभी भी लोगों को परेशान कर रही है। इस मार्ग से गुजरने वाले आमजन को मिट्टी व धुल से सामान करना पड़ता है। साथ ही टूटी सड़कों से किभी भी कोई हादसा हो सकता है। इसके शुरू होने के बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई। जिसकी वजह से रोड का निर्माण ही नहीं हो सका। इसमें पहले अब नाले का निर्माण कार्य पूरा होगा इसके बाद ही सड़क सही हो सकेगी। नाले का निर्माण कार्य नगर निगम को करना है। इसके इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू होगी। इसके बाद काम आगे बढ़ेगा। नाले के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ही यहां पर सड़क निर्माण का कार्य हो सकेगा। इसके जल्द से जल्द समाधान को लेकर खुलासा ने जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल से खास बातचीत की। इस दौरान जिला कलेक्टर ने बताया कि इसमें एक नाला जाता है वो क्षतिग्रस्त हो गया है। नाला सही होने के बाद ही सड़क का निर्माण हो सकेगा। नाला जो है वो नगर निगम का है। चुनाव की वजह से टेंडर नहीं किए जा सके। अब निगम को निर्देशित कर दिया गया है। वो टेंडर करके उस नाले का काम पूरा करवाएंगे। बाकी बचा हुआ काम दो से तीन दिन का ही है। उन्होंने कहा जैसे ही नाले का निर्माण होगा उसके बाद मलबा हटाकर रोड का काम करवा दिया जाएगा।
देखें बातचीत का वीडियो

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |