बीकानेर जिले के इन विधायकों को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह

बीकानेर जिले के इन विधायकों को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मंगलवार को भाजपा ने सीएम, डिप्टी सीएम व लोकसभा अध्यक्ष की घोषणा कर दी है। तीनों पदों पर चौंकाने वाले नाम सामने आए। इसके बाद अब यह चर्चा हो रही है कि मंत्रिमंडल में भी चौंकाने वाले नाम सामने आ सकते है। बीकानेर जिले से तीन विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। जिसमें प्रमख रूप से लूनकरणसर विधानसभा से लगातार दूसरी बार विधायक बने सुमित गोदारा, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल व कोलायत के युवा विधायक अंशुमान सिंह भाटी शामिल हैं। हालांकि इस रेस में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास भी बताये जा रहे हैं। बता करें लूनकरणसर विधायक सुमित गोदारा कि तो गोदारा लगातार दूसरी बार विधायक बने है। यहां चतुष्टकोणीय मुकाबला था, जिसमें गोदारा ने बाजी मारी। इनके पास राजनीति का लंबा अनुभव भी है। ऐसे में मंत्री मंडल में फिट बैठते हैं। वहीं, खाजूवाल विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल दलित चेहरा है, इन्होंने कांग्रेस के दिग्गज व मंत्री गोविंदराम मेघवाल के खिलाफ बड़ी दर्ज की। आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इन्हें मंत्रिमंडल में जगह देने की प्रबल संभावन बन रही है। कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी भी अब मंत्रिमंडल की रेस में आ गए हैं, क्योंकि सीएम भजनलाल शर्मा के देवीसिंह भाटी के रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं, एक समय था जब भजनलाल शर्मा भाटी की पार्टी से पहला चुनाव लड़ा था। वहीं, अंशुमान सिंह भाटी ने बीकानेर जिले में सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। ऐसे में भाटी को भी मंत्री की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसी तरह, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास का भी मंत्रिमंडल के लिए नंबर लग सकता है, क्योंकि इन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला को चुनाव हराया। संघपृष्ठ भूमि से आने वाले जेठानंद व्यास हिन्दुत्व चेहरा है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |