15 मिनट में तय हो सीएम का नाम, पर्ची में लिखा नाम देख चौंक गई राजे, बैठक में छा गया सन्नाटा, पढ़ें यह रिपोर्ट

15 मिनट में तय हो सीएम का नाम, पर्ची में लिखा नाम देख चौंक गई राजे, बैठक में छा गया सन्नाटा, पढ़ें यह रिपोर्ट

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी हाईकमान ने फिर चौंका दिया है। एमपी-छत्तीसगढ़ फार्मूले की तर्ज पर राजस्थान में नए चेहरे को सीएम बनाया है। भजनलाल को सीएम बनाने का फैसला कितना चौंकाने वाला था, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब वसुंधरा राजे ने भजनलाल का नाम रखा तो कुछ समय के लिए बैठक में सन्नाटा छा गया। खुद वसुंधरा राजे पर्ची में भजनलाल का नाम देख चौंक गई। राजे ने तुरंत राजनाथ सिंह के सामने देखा और फिर नाम का संबोधन किया। बताया जा रहा है कि इसके बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर कोई और भी नाम हो तो विधायक बता सकते हैं। एक भी विधायक एक शब्द नहीं बोला और इस तरह 15 मिनट में विधायकों ने सीएम चुन लिया। जानकारी के अनुसार, भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाए जाने के फैसले की रूपरेखा दिल्ली में पहले ही तैयार हो गई थी। बताया जाता है कि पर्यवेक्षकों तक को बंद लिफाफा दिया गया था, जिसे विधायक दल की बैठक में ही खोला गया। विधायक दल की बैठक से पहले होटल में पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी से चर्चा की। विधायक दल की बैठक में वसुंधरा राजे से ही भजनलाल के नाम का प्रस्ताव रखवाया। राजनाथ सिंह ने बैठक शुरू होते ही एक पर्ची वसुंधरा राजे को दी जिसमें नए मुख्यमंत्री का नाम था। वसुंधरा राजे से ही नए सीएम के नाम की घोषणा करवाई। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी वहीं पैटर्न अपनाया गया था। राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक बनाकर भेजने के पीछे भी खास वजह थीं। हाईकमान ने राजनाथ सिंह को यह जिम्मेदारी दी थी कि वसुंधरा राजे से ही नए सीएम का नाम घोषित करवाएं। इस वजह से राजनाथ सिंह ने जयपुर पहुंचते ही वसुंधरा राजे से चर्चा की। बताया जाता है कि वसुंधरा राजे की कुछ बड़े नामों पर सहमति नहीं थीं। बताया जा रहा है कि भजनलाल शर्मा के नाम पर वसुंधरा राजे ने आपत्ति नहीं की। उपमुख्यमंत्री बनाए गए प्रेमचंद बैरवा का झुकाव भी वसुंधरा राजे की तरफ माना जाता है। राजनाथ सिंह से चर्चा के बाद वसुंधरा राजे प्रस्तावक बनने को तैयार हुईं।

 

15 मिनट की बैठक में हो गया सीएम का फैसला

 

बीजेपी विधायक दल की बैठक में करीब 15 मिनट में ही फैसला सुना दिया गया। विधायक दल की बैठक शुरू होते ही प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सबका स्वागत करने के बाद छोटा सा भाषण दिया। इस भाषण में सीपी जोशी ने कहा कि बीजेपी अनुशासित पार्टी है और संगठन की रीति नीति से यहां फैसले होते हैं। अनुशासित पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते हम सभी केंद्रीय नेतृत्व के फैसलों को मानते आए हैं। यही हमारी परंपरा रही है। आज भी उसी परंपरा को निभाना है। उसके बाद सीपी जोशी ने राजनाथ सिंह को भाषण के लिए बुलाया। राजनाथ सिंह ने भी छोटे से भाषण में कहा-बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ अनुशासित पार्टी है। यहां संगठन का हर फैसला नेता-कार्यकर्ता स्वीकर करता है और पार्टी के यहां तक पहुंचने में हमारी इसी रीति नीति की बहुत बड़ी भूमिका है।

 

भजनलाल का नाम आते ही बैठक में छा गया सन्नाटा

 

राजनाथ सिंह ने अपना भाषण खत्म करने के बाद वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव रखने को कहा। वसुंधरा राजे ने भजनलाल का नाम मुख्यमंत्री के लिए प्रस्तावित किया। कुछ देर के लिए बैठक में सन्नाटा छाया रहा। उसके बाद आधा दर्जन विधायकों ने प्रस्ताव का समर्थन किया। फिर राजनाथ सिंह ने बैठक में विधायकों से कहा कि इसके अलावा और कोई नाम हो तो विधायक अपनी राय दे सकते हैं। किसी ने दूसरा नाम नहीं पुकारा और इस तरह भजनलाल को सीएम बनाने का प्रस्ताव विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से तय हो गया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |