एनआईए की टीम पहुंची जयपुर,लॉरेंस से जुड़ा था महेन्द्र

एनआईए की टीम पहुंची जयपुर,लॉरेंस से जुड़ा था महेन्द्र

खुलासा न्यूज,बीकानेर। सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के हथियार सप्लाई करने वाली एयर होस्टेस स्टूडेंट पूजा सैनी उर्फ पूजा बत्रा को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है। वहीं, जांच के दौरान पूजा के घर से मिली ्र्य-47 गन की जानकारी ने भी सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। गिरफ्तार पूजा का हिस्ट्रीशीटर पति पुलिस के पहुंचने से पहले ही हथियारों के जखीरे के साथ फरार हो गया।
आरोपी पति-पत्नी ने ही शूटर नितिन फौजी को करीब एक सप्ताह तक अपने घर पर रखा था। फौजी ने अपने लिए महेंद्र के पास मौजूद हथियारों में से तुर्की मेड दो जिगाना पिस्टल और दो मैग्जीन ली थी। महेंद्र ने ही शूटरों को हत्याकांड वाले दिन अजमेर रोड के पास अपनी कार से पहुंचाया था। गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच के लिए नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी की टीम भी जयपुर पहुंच चुकी है।गृह विभाग ने एनआईए को जांच की अनुशंसा भेजी थी, जिसकी केन्द्रीय गृह विभाग से अनुमति मिलने के बाद एनआईए ने एफआईआर दर्ज कर ली और आईजी केबी वंदना की टीम जयपुर पहुंच गई। आज एनआईए कोर्ट में एप्लीकेशन लगाकर पकड़े गए आरोपियों की कस्टडी और मुकदमे की पत्रावली लेगी।्र्र्र
अभी तक हुई पूछताछ में सामने आया है कि रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को आपस में मिलने के दौरान अलग-अलग नाम बताने के निर्देश दिए थे ताकि पुलिस कार्रवाई के दौरान गुमराह करते रहें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |