
बड़ी खबर पिकअप व ट्रक की आमने सामने भिड़त में तीन जनों की दर्दनाक मौत





बीकानेर। अभी अभी क्षेत्र में एक बडे हादसे की खबर आ रही है जिसमें तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई व चौथे ने श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया। प्राप्त सूचना के अनुसार नेशनल हाईवे पर गांव बिग्गा एवं सातलेरां के बीच में एक ट्रक एवं पिकअप की आमने सामने की भीड़ंत हो गई। भीडंत इतनी भयंकर थी कि पिकअप बुरी तरह से कुचली गई एवं पिकअप में सवार तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई। दो घायलों को गंभीर अवस्था में श्रीडूंगरगढ़ लाया गया जिनमें से एक की रास्ते में मौत हो गई। मौके पर आपणो गांव सेवा समिति, गरीब सेवा संस्थान के कार्यकर्ता अपनी अपनी एम्बुलैंस लेकर पहुंच गए एवं पुलिस भी मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि पिकअप श्रीडूंगरगढ़ की और आ रही थी एवं ट्रक जा रहा था।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |