
ब्रेकिंग: बीकानेर में महिला पटवारी की करतूत, खुलासा की न्यूज़ पर कलक्टर ने लिया एक्शन, किया निलम्बित





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। इस वक्त की बड़ी खबर यह सामने आई है कि किसानों के साथ लूट करने वाली महिला पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्यवाही कलक्टर कुमारपाल गौत नेे की है। बता दें कि थोड़ी देर पहले खुलासा न्यूज़ ने महिला पटवारी रीना द्वारा अवैध वसूली करने की खबर प्रकाशित की थी। इस खबर पर कलक्टर कुमारपाल गौतम ने पटवारी निलम्बित कर दिया गया है।
यह है पूरा मामला
जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील में इन दिनां किसानों से खुले आम पैसों की लूट हो रही है। केऊ गांव में किसानों से सरकारी खरीद के लिए गिरदावरी के लिए पटवारी रीना मीणा ने किसानों से 100-100रुपये वसूल किये है। पटवारी द्वारा 100 रुपए लिए जाने वा वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। मामला तब संज्ञान में आया जब भुरनाथ और नरेंद्र दो जागरूक नागरिक पटवारी के पास पहुंचे तो उसने गिरदावरी देने पर 100 रुपए लिए। जिसका जिक्र वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। इस संबंध में एडवोकेट सहीराम गोदारा ने कलक्टर कुमारपाल गौतम को पटवारी के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
पटवारी की गुण्डागर्दी
पटवारी रीना मीणा किसानों से खुले आम अवैध वसूली कर रही है। इस वीडियो से स्पष्ट जाहिर होता है। जब इसका विरोध किया गया तो पटवारी ने युवकों को धमका कर वहां से बाहर निकाल दिया।
क्या है नियम
नियम यह है कि किसानों से गिरदावरी के लिए 10 रुपये से अधिक की राशि नहीं वसूल की जा सकती है। हैरानी की बात तो ये है कि छोटे मोटे नेतागण औऱ जनप्रतिनिधियों जो उस समय वहाँ मौजूद थे । उन्होंने भी इस गलत कार्य का विरोध नही किया। किसानों का कहना है कि पटवारी न तो समय पर मिलते हैं और ना ही किसानों के कार्य कर रहे हैं। कई पटवारी ने तो किसानों से अभद्रता भी कर रहे हैं।

