
घरेलू काम के लिए मांगे 32 हजार 500 रुपए, वापस नहीं लौटाने पर पीडि़त ने कराया मामला दर्ज






बीकानेर। नोखा में एक व्यक्ति से धोखाधड़ी कर रुपए उधार लेने और बाद में रुपए देने से मना करने का मामला शुक्रवार रात को थाने में दर्ज कराया गया। पुलिस के मुताबिक लखारा शिव मंदिर के पास रहने वाले महबूब अली पुत्र रहमत अली तेली ने रिपोर्ट में बताया कि वह मजदूरी करता है। 4 अक्टूबर को उसकी पहचान का किशोर पुत्र श्रीकिशन भाट उसके घर पर आया और उसने घरेलू जरूरत बताते हुए ब्याज पर 32 हजार 500 रुपए उधार मांगे। इसकी एवज में रहन रखने के लिए अपनी बाइक देने की बात कही। उधार दिए पैसे लौटाने पर अपनी बाइक ले जाने का लिखा पढ़ी की। उसने विश्वास में आकर उसे रुपए उधार दे दिए। रात्रि को 10 बजे आरोपी किशोर का फोन आया कि उसे दो घंटे के लिए बाइक वापस चाहिए, उसने उसे बाइक दे दी। अगले दिन तक बाइक वापस नहीं लौटाई, तो फोन कर बाइक वापस मांगी, तो उसने हाथ-पैर तोडऩे की धमकी दी। वह अपने परिजनों को लेकर आरोपी किशोर के घर गया, तो उसके पिता ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है जांच की जा रही है।


