Gold Silver

पैदल जा रही बुजुर्ग महिला को कार ने मारी टक्कर, महिला की मौत ड्राइवर कार सहित फरार

बीकानेर। मेगा हाईवे पर स्थित गांव नौरंगदेसर के पास सडक़ किनारे पैदल जा रही एक बुजुर्ग महिला कार की चपेट में आ गई।हादसे में चोटें लगने से गंभीर घायल बुजुर्ग की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। टक्कर लगने के बाद कार ड्राइवरवाहन सहित मौके से भाग गया। मृतक के पुत्र की ओर से टाउन पुलिस थाना में कार ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गयाहै।पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश (55) पुत्र गंगाराम जाट निवासी वार्ड 3, गांव नौरंगदेसर ने मामला दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट मेंबताया कि शुक्रवार की दोपहर 2 बजे के करीब उसकी मां रेशमी देवी सडक़ के किनारे पैदल जा रही थी। रावतसर की तरफ सेआई कार के ड्राइवर ने वाहन को तेजी और लापरवाही से चलाते हुए सडक़ किनारे चल रही उसकी मां के टक्कर मारी। इससे उन्हेंगंभीर चोटें लगी।

Join Whatsapp 26