
बीकानेर: शराब के लिए नहीं दिए रुपए तो की मारपीट, गल्ले से निकाल लिए इतने रुपए






बीकानेर: शराब के लिए नहीं दिए रुपए तो की मारपीट, गल्ले से निकाल लिए इतने रुपए
बीकानेर। दुकान के गल्ले के रुपए निकालकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शनि मंदिर के पास निवासी दीपक नाई ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। दीपक ने पुलिस को बताया कि रामचंद्र सुथार व लिच्छूराम लौहार उसकी दुकान पर आए और शराब के लिए रुपए मांगे। मना किया तो जबरदस्ती उसकी दुकान में घुस गए। बलपूर्वक उसके गल्ले में से 2500 रुपए निकाल लिए और उसके साथ जान से मारने की नियत से मारपीट की। बीच बचाव करने आए उसके माता-पिता के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज की जांच शुरू की है।


