
बीकानेर: तीन-चार गाड़ियों में सवार होकर आए और खेत में घुसकर की मारपीट






बीकानेर: तीन-चार गाड़ियों में सवार होकर आए और खेत में घुसकर की मारपीट
बीकानेर। मारपीट करने और खेत में पट्टियों के टुकड़े तोड़ने का आरोप लगाते हुए देसलसर निवासी गुमानाराम जाट ने नोखा थाने में इस्तगासे से मुकदमा दर्ज करवाया है। गुमानाराम ने इस्तगासे में बताया कि उसके पिता लूणाराम के नाम से खातेदारी खेत देसलसर मंडलावतान में स्थित है। 16 अक्टूबर को उसके पिता, माता व उसकी भाभी खेत में काम कर रहे थे। तभी तीन-चार बोलेरो गाड़ियों में सवार होकर गांव के ही भागीरथ, बीरबल राम, मघाराम, सीताराम, जोगाराम, सुभाष, लेखराम, गणपतराम, बुलीराम, श्रवण राम व 5-7 अन्य व्यक्ति हथियारों के साथ खेत में जबरदस्ती घुस आए और खेत में पट्टियों के टुकड़े तोड़ कर गिरा दिए और मारपीट की। जाते हुए इन लोगों ने पत्थरबाजी की और हमें धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच जांच शुरू की है।


