
बीकानेर: नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा, दो बाइक की आपस में भिड़ंत






बीकानेर: नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा, दो बाइक की आपस में भिड़ंत
बीकानेर। सुबह-सुबह श्रीडूंगरगढ़ के सातलेरा बस स्टैंड पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर में दो युवक घायल हुए हैं दोनों बाइक पर तीन जने सवार थे। जानकारी के अनुसार कितासर से आ रही बोलेरो गाड़ी में दोनों घायलों को श्रीडूंगरगढ़ रवाना किया गया है। दोनों घायल युवक कितासर के बताए जा रहे हैं। इस हादसे के वक्त एक बाइक बिग्गा की तरफ जा रही थी तो वहीं दूसरी कितासर से सातलेरा गाँव के अन्दर जा रही थी। इसी बीच ये दोनों बाइक आपस में टकरा गई और हादसा हो गया। गनीमत रही की हेलमेट पहने होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।


