
कोरोना से लडऩे के लिये आगे आएं समाजसेवी,पारीक ने की पहल



बीकानेर। जहां कोरोना जैसी महामारी के प्रकोप से बचने के लिये सरकारी स्तर पर प्रयास किये जा रहे है। वहीं अब सामाजिक संस्थाएं और व्यवसायी भी बढ़ चढ़कर आगे आ रहे है। सिनेमाघरों पर पाबंदी के बाद खाली सिनेमाघर की कोरोना वायरस की जागरूकता के संबंध में उपयोगिता पर सूरज टॉकिज प्रबंधन सबसे पहले आगे आया है। जिसको लेकर सूरज टाकिज के मालिक रवि पारीक ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के लिए सूरज टाकीज बिल्डिंग को किसी तरह का आस्युलेशन वार्ड या संक्रमण से संबंधित रोकथाम के उपचार में उपयोग में लिया जा सकता है। युवा उद्यमी पारीक की इस पहल की न केवल प्रशासन ने बल्कि सामाजिक स्तर पर भी सराहना की जा रही है।




