[t4b-ticker]

भाजपा नेता शेखावत ने आखिर क्यों लिखा पीएम को पत्र

कोरोना महामारी के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह
बीकानेर। भाजपा नेता सुरेंद्रसिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना से सामूहिक लड़ाई लडऩे के लिए प्रधानमंत्री की राष्ट्र के नाम अपील करते हुए कुछ सुझाव भेजे है । शेखावत ने पत्र में लिखा है कि इस महामारी से लडऩे के लिए पूरा देश एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा है ।प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि निम्न तबके के लिए आवश्यक कदम उठाए जाए ।
शेखावत ने पत्र में दिये ये सुझाव
1. दैनिक मजदूरी से जीवन यापन करने वाले असंगठित श्रमिक वर्ग के लिए तुरंत केंद्र सरकार आर्थिक पैकेज की घोषणा करे ताकि मजदूर वर्ग के दैनिक जीवन के लिए जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित हो सके ।
2. सभी बड़े उद्योगपतियों और व्यापारिक समूहों कॉरपोरेट घरानों को निर्देशित करें कि इकाइयों की छुट्टी करें तथा निम्न आय वाले तबके को वेतन और मजदूरी में कोई कटौती न हो ।
3. लघु , मध्यम और सूक्ष्म उद्योगों, छोटे दुकानदारों , व्यवसायियों , छोटे ट्रांसपोर्टर्स , निम्न आय वाले सभी समूहों को सभी तरह के ऋण के भुगतान में दो तीन माह की स्थिलता प्रदान करे इस हेतु सभी बैंक और वित्तीय संस्थाओं को इस हेतु निर्देशित करें ताकि वित्तीय आपातकाल में कमजोर तबके की आर्थिक साख खराब न हो पाए ।
4. दैनिक जरूरत की आवश्यक वस्तुएं और राशन आदि का सामान उचित दर पर कमजोर तबके को उपलब्ध हो पाए उसकी सुनिश्चितता करें । पीडीएस के जरिए निम्न आय को तीन माह राशन उपलब्ध करवाया जाए ।
5. कॉरपोरेट सेक्टर को निर्देश देकर सोशल रेस्पोंसबिलिटी फंड से आवश्यक दवाएं, सेनिटाइजर आदि वस्तुएं नि:शुल्क उपलब्ध करवाए ।

Join Whatsapp