
बीकानेर: पीबीएम में करवानी है सीटी-एमआरआई की फ्री जांच तो करवाने होंगे इनके साइन





बीकानेर: पीबीएम में करवानी है सीटी-एमआरआई की फ्री जांच तो करवाने होंगे इनके साइन
बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम हॉस्पिटल में एमआरआई जांच के लिए मरीजों को पांच दिन इंतजार करना पड़ रहा है, जबकि ठेकेदार के यहां सेम डे हो रही है। दरअसल पीबीएम में मरीजों की संख्या बढ़ने पर सीटी एमआरआई की फ्री जांच कराने की प्रक्रिया लंबी कर दी गई है। डॉक्टर के लिखने के बाद पर्ची पर एचओडी के अलावा डिप्टी सुप्रीटेंडेंट, सुप्रीटेंडेंट या प्रिंसिपल के साइन अनिवार्य कर दिए गए हैं। इन तीन में से किसी एक अधिकारी के साइन बिना जन आधार कार्ड होने के बाद भी मरीज की जांच फ्री नहीं हो सकेगी। जबकि चिरंजीवी और आर जीएचएस में सभी जांच फ्री है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |