Gold Silver

लोकेश शर्मा पर संकट बराकरार,लटक रही है गिरफ्तारी की तलवार

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस सरकार में सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने सरकार बदलते ही अपने सुर बदल दिए है। लेकिन अभी उनका संकट टला नहीं
राजस्थान में अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने सरकार बदलते ही अपने सुर बदल दिए है। लेकिन अभी उनका संकट टला नहीं है। अभी भी लोकेश शर्मा पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी पर सात फरवरी तक रोक लगाई गई है। इसके बाद लोकेश शर्मा को क्राइम ब्रांच पूछताछ के लिए ले जा सकती है और गिरफ्तार भी कर सकती है। इससे पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कई बार बुलाया और उनसे पूछताछ भी की गई। दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें पूछताछ में सहयोग करने की हिदायत देते हुए गिरफ्तारी पर लगी रोक को बरकरार रखा हुआ है।
बता दें कि फोन टैपिंग प्रकरण पर दिल्ली में मार्च 2021 में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। फोन टैपिंग से जुड़ा यह मामला उस वक्त का है, जब राजस्थान में जुलाई-अगस्त 2020 के दौरान सीएम अशोक गहलोत और तत्कालीन डिप्टी सीएम रहे सचिन पायलट ग्रुप के बीच कलह बढऩे से सियासी अस्थिरता बन गई थी और गहलोत सरकार संकट में आ गई थी। क्योंकि सचिन पायलट अपने खेमे के 19 विधायकों के साथ मानेसर में कैम्प कर रहे थे। इस दौरान कुछ ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जो मीडिया तक भी पहुंच गए।
इस बहुचर्चित फोन टैपिंग मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को आरोपी बनाते हुए दिल्ली की कोर्ट में केस दर्ज करवाया था। हालांकि इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट से तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को गिरफ्तारी से राहत मिली।
अब सियासी घमासान में फंसे लोकेश शर्मा..
राजस्थान में कांग्रेस सरकार बदलते ही लोकेश शर्मा के सुर बदल गए है। उन्होंने अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लगाए है। गहलोत को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है। शर्मा के बयान के बाद कांग्रेस में सियासी घमासान शुरू हो गया है। सचिन पायलट ने कहा है कि लोकेश शर्मा ने ऐसा कहा है तो यह गंभीर है। पार्टी हाईकमान को इसकी जांच करानी चाहिए। वहीं पूर्व मंत्री महेश जोशी ने चापलूसों वाले बयान पर कहा है कि लोकेश शर्मा खुद भी तो चापलूसी कर रहे थे। वहीं कांग्रेस नेता सुरेश चौधरी ने कहा कि जिसे नाली से उठाकर माथे का चंदन बनाया। वहीं व्यक्ति ऐसा कर रहा है। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ पार्टी को एक्शन लेना चाहिए

Join Whatsapp 26