Gold Silver

बुजुर्ग के सामने वीडियों कॉल पर अचानक युवती न्यूड हुई, हनी ट्रैप में फंसाया

बीकानेर। मोबाइल पर वीडियो कॉल कर अचानक न्यूड होकर 62 साल के बुजुर्ग के साथ हनी ट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग से करीब पौने दो लाख रुपए की ठगी कर ली है। अब मुक्ता प्रसाद नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस के अनुसार रामपुरा बस्ती में रहने वाले अख्तर अली के पास एक वीडियो कॉल आया। सामने एक युवती थी, जो वीडियो कॉल शुरू होते ही न्यूड हो गई। कॉल खत्म होने के बाद उसके पास कॉल आने शुरू हो गए कि उन्होंने साइबर नियमों के विपरीत वीडियो कॉल किया। इनमें तीन खुद को साइबर इंस्पेक्टर बता रहे थे।
इनमें नाम अमित, अमित सक्सेना और राहुल गुप्ता बताया गया। इसके अलावा एक ने स्वयं को यूट्यूब मैनेजर राहुल बताया। तीनों ने अख्तर अली को धमकाते हुए उससे एक लाख 76 हजार रुपए की ठगी कर ली। बाद में अख्तर अली को पता चला कि वे न तो साइबर इंस्पेक्टर थे और न यूट्यूब से। पुलिस अब नामजद एफआईआर दर्ज करते हुए मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। आमतौर पर मोबाइल पर अनजान नंबर से आने वाले वीडियो कॉल इस तरह की हरकत करते हैं। इस तरह की घटना होने पर सीधे पुलिस से संपर्क करना चाहिए। आमतौर पर लोग बाद में आने वाले कॉल के चक्कर में फंस जाते हैं और मामला रफा दफा करने के लिए रुपए दे देते हैं।

Join Whatsapp 26